Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Apr 2023 3:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

कतर की खुफिया कैद में हैं नौसेना के 8 रिटायर्ड अफसर, 240 दिन बाद भी नहीं हो सके रिहा...


कतर की खुफिया इकाई ने 30 अगस्त 2022 को भारतीय नौसेना के आठ रिटायर्ड अफसरों को बिना कोई कारण बताए गिरफ्तार कर लिया।

वहीं गिरफ्तारी के बाद कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर सुग्नाकर पकाला, कमांडर पूर्णेन्दु तिवारी, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर संजीव गुप्ता और सेलर रागेश की गिरफ्तारी के बाद उन्हें कतर की अलग-अलग जेल यानी 'खुफिया कारागार' में रखा गया। करीब 240 दिन बाद भी इन अफसरों की रिहाई नहीं हो सकी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद में इसे 'बहुत ही संवेदनशील मामला' बताया था।

कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया है कि, भारत सरकार अभी भी इस मामले के तथ्यों का पता लगाने या नौसेना के पूर्व कर्मियों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए आश्वस्त करने में असमर्थ क्यों है। गत वर्ष भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देने वालों में 'कतर' पहला देश था।