Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Nov 2022 8:00 am IST

नेशनल

विशेष अभियान 2.0 में गृह मंत्रालय ने की इतने करोड़ की बचत, जमीनें भी कराई खाली...


गृह मंत्रालय ने अक्तूबर में आयोजित विशेष अभियान 2.0 को लेकर बड़ा खुलासा किया। मंत्रालय ने बताया कि अभियान के दौरान 1 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है। 

वही मंत्रालय ने इस दौरान 90 हजार वर्ग फुट से अधिक जगह खाली कराई है। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, विशेष अभियान 2.0 के तहत मैदान और बाहरी कार्यालयों समेत 11,559 स्थलों पर सफाई अभियान चलाया गया था जिसमें ये कमाई हुई है। अभियान में मंत्रालय ने कहा कि एमपी संदर्भ, संसदीय आश्वासन, आईएमसी संदर्भ, राज्य सरकार के संदर्भ, पीएमओ संदर्भ, लोक शिकायत और पीजी अपील जैसी विभिन्न श्रेणियों में लंबित कार्यों का भी कुशलतापूर्वक निपटान किया गया। 

अभियान के दौरान मंत्रालय और उससे संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालयों के भीतर समीक्षा के लिए कुल 5.15 लाख फाइलों की पहचान की गई थी। इनमें से 4.77 लाख फाइलों की समीक्षा की जा चुकी है और 2.81 लाख फाइलों को हटा दिया गया है। जबकि, कबाड़ निपटान से अब तक 1,40,99,510 रुपये की कमाई हुई है। 90,525 वर्ग फुट जगह को भी मुक्त कर दिया गया है। 

मंत्रालय ने यह भी कहा कि विशेष अभियान 2.0 के प्रारंभिक चरण के दौरान निवारण के लिए कुल 5,126 जन शिकायतों और अपीले मिलीं। जिनमें से 4,708 जन शिकायतों और अपीलों का प्रभावी ढंग से निवारण किया गया है। बताते चलें कि, पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक गृह मंत्रालय के विशेष अभियान 2.0 का आयोजन किया गया था।