टिहरी झील में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग ने झील किनारे नए बोटिंग प्वाइंट बनाने के लिए सर्वे पूरा कर लिया है। अब तक सिर्फ कोटी कालोनी में एक बोटिंग प्वाइंट बना हुआ है, जहां से वर्तमान में 99 बोटों का संचालन हो रहा है। अब पर्यटन विभाग ने डोबरा, तिवाड़गांव, टिपरी और सांदणा में चार नए बोटिंग प्वाइंट बनाने के लिए स्थान का चयन किया है। डोबरा की 22 हेक्टेयर भूमि पर्यटन विभाग को देेने के लिए टीएचडीसी ने अनापत्ति प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि टिहरी झील विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण (टाडा) नए बोटिंग प्वाइंट बनाने के लिए धनराशि जल्द जारी कर सकता है।