विधानसभा चुनावों की तैयारियां उत्तराखंड में तेज हो गई हैं। राजनीतिक पार्टियों के अलावा जिला प्रशासन भी आगामी चुनावों की तैयारियों में जुट चुका है। सभी जिलों में चुनाव ठीक ढंग से हों, और निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। ऐसे में उधम सिंह नगर जिला प्रशासन ने भी आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज कर दी हैं। उधम सिंह नगर की डीएम रंजना राजगुरु ने आदेश दे दिए हैं कि इलेक्शन की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की और उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ उप जिलाधिकारी सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा है कि जो भी निर्वाचन प्रक्रिया में लापरवाही बरतेगा उसको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और उसको लापरवाही बरतने का बकायदा कारण बताना पड़ेगा।