अल्मोड़ा। बेस में अल्ट्रासाउंड तो शुरू हो गए हैं, लेकिन अब भी जिला अस्पताल में मरीजों को राहत नहीं मिल पा रही है। जिला अस्पताल में पहले से ही कई पेंडिंग केस पड़े हुए हैं। इससे दिक्कतें बढ़ गई हैं। अल्ट्रासाउंड जांच के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। यहां तक कि मरीजों को अगले दिन की तारीख भी देनी पड़ रही है।