एंटरटेनमेंट डेस्क: पोन्नियिन सेल्वन (PS-1) में अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस करने वाले अभिनेता जयम रवि कोरोना पॉजिटिव हो गए। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी। एक्टर ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नियमों का पालन करते हुए जयम ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। अभिनेता जयम रवि ने 21 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी।