Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Jun 2022 6:11 pm IST


महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री का उत्तराखंड को आश्वासन, मिलेगी हर मदद


केंद्रीय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई कालूभाई हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने 7 राज्यों (जम्मू कश्मीर, उत्तराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश) और केंद्र शासित प्रदेशों के आकांक्षी जनपदों की सब जोनल वर्कशॉप की अध्यक्षता की. इस मौके पर डॉ. मुंजपारा ने आश्वस्त किया कि उत्तराखंड को केंद्र सरकार से जो कुछ भी चाहिए वे उसे देने का काम करेंगे. हरिद्वार के होटल रॉयल वृंदावन में विभिन्न योजनाओं का महिलाओं एवं बच्चों पर प्रभाव विषय पर हो रही है वर्कशॉप में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे. इस मौके पर डॉ. मुंजपारा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के 8 सालों में महिला और बाल विकास में क्या-क्या उपलब्धियां रही हैं ? उसके बारे में यह आज जोनल मीट हो रही है और 2014 के बाद महिला और बाल विकास में काफी डेवलपमेंट हुआ है.