हरिद्वार में उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद भगत सिंह घाट पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पदाधिकारियों ने दीपदान कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि शहीदों की बदौलत ही हम आज खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। पदाधिकारियों ने शहीदों के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।