Read in App


• Mon, 21 Jun 2021 12:09 pm IST


पेयजल संकट से परेशान बिषखोली, बर्गतोली और सुरमोड़ा के ग्रामीण परेशान


पिथौरागढ़-पिछले सात दिन से नलों में पानी न आने से बिषखोली, बगरतोली और सुरमोड़ा के ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने जल संस्थान से शीघ्र आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है। उनका कहना है कि पानी न आने की शिकायत उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय में भी कर दी है। उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।