Read in App


• Tue, 27 Apr 2021 10:14 am IST


विपरीत परिस्थितियों में कुंभ कराना बड़ी उपलब्धि वैष्णव संतो ने मेला प्रशासन के अधिकारियों को किया सम्मानित


हरिद्वार। तीनों बैरागी अनी अखाड़ों के सानिध्य में कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल व अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह का फूलमाला पहनाकर व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बैरागी कैंप स्थित श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े में कुंभ मेला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करते हुए अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह व आईजी संजय गुंज्याल की कार्यकुशलता के चलते कुंभ मेले के तीन शाही स्नान सकुशल संपन्न हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते उत्पन्न हुई विपरीत परिस्थितियों में जिस प्रकार तीनों अधिकारियों ने कुंभ मेला व्यवस्थाओं व सुरक्षा प्रबंधों का संचालन किया। वह तीनों अधिकारियों की उत्कृष्ट कार्यशैली को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल को तीनों वैष्णव अखाड़ों के संत नियमों का पालन करते हुए शाही स्नान करेंगे। श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज व श्रीपंच दिगम्बर अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत रामकृष्ण दास नगरिया महाराज ने कहा कि मेला अधिकारी दीपक रावत व अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने कुंभ मेला प्रारम्भ होने के समय वैष्णव अखाड़ों के संतों व खालसों को शिविर स्थापना के लिए भूमि आवंटन व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में अखाड़ों को जो सहयोग दिया। उसके लिए दोनों ही अधिकारी साधुवाद व बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आईजी संजय गंुज्याल ने जिस प्रकार तीनों शाही स्नान सकुशल संपन्न कराए। उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
संत महापुरूषों के आशीर्वाद से उनका भविष्य उज्जवल होगा। मेला अधिकारी दीपक रावत व आईजी संजय गुंज्याल ने संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में कुंभ का आयोजन बड़ी चुनौती थी। लेकिन संत महापुरूषों के आशीर्वाद से तीन शाही स्नान सकुशल संपन्न हुए हैं। मंगलवार को होने वाला अंतिम शाही स्नान भी संतों व मां गगा की कृपा से सकुशल संपन्न होगा। अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि सौभाग्य से उन्हें कुंभ मेले में संत महापुरूषों की सेवा करने का अवसर मिला। मेला सकुशल संपन्न हो यही मां गंगा से कामना है।
इस अवसर पर महंत गौरीशंकर दास, महंत सनत कुमार दास, महामण्डलेश्वर जनार्दन दास, महंत रामजी दास, महामण्डलेश्वर सेवादास, महामण्डलेश्वर साधना दास, महंत रामशरण दास, महंत प्रेमदास, महंत विष्णु दास, महंत प्रह्लाद दास, महंत रघुवीर दास, ब्रम्हांड गुरू अनंत महाप्रभु, महंत रामदास, महंत मोहन दास खाकी, महंत भगवान दास खाकी, महंत मनीष दास, महंत अवध बिहारी दास, महंत अर्जुन दास, महंत अगस्त दास, आदि सहित बड़ी संख्या में संत महंत व कुंभ मेला अखाड़ा सीओ प्रबोध घिल्ड़ियाल, इंस्पेक्टर भावना कैंथोला, सीओ सुनीता वर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।