Read in App


• Thu, 22 Jul 2021 9:30 pm IST


देहरादून आ सकते हैं के बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष


उत्तराखंड में भाजपा अपने चुनावी कार्यक्रम को लेकर लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में जुलाई महीने के आखिरी में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष देहरादून दौरे पर आ सकते हैं। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष का भी उत्तराखंड दौरा तय किया गया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने बताया कि भाजपा संगठन पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ रहा है। लगातार चुनावी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री और मंत्री जिलों के प्रवास पर हैं।