पिथौरागढ़-बेरीनाग कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव व प्रदेश बूथ इंचार्ज एवं बाबा भीम राव अम्बेडर उत्थान समिति के अध्यक्ष भीम कुमार ने क्षेत्र में कोविड से बचाव हेतु विभिन्न सामग्री का वितरण करवाया। उन्होंने बताया कि कोविड से बचाव हेतु विकासखण्ड के बेरीनाग नगर, काण्डेकिरौली, हजेती, पाखूकोटमुन्या, राईआगर आदि क्षेत्रों में विभिन्न सामग्री का वितरण किया गया। जो एक पखवाड़े तक जारी रहेगा। साथ ही, इस अभियान में संगठन व समिति के माध्यम से लोगों को जागरूक किये जाने का कार्य भी किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संगठन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।