Read in App


• Wed, 30 Jun 2021 8:11 am IST


देखें Video - गढ़वाल: हरियाणा के युवकों ने दारू पीकर चाय वाले को पीटा, लोगों ने सिखाया सबक



देवभूमि उत्तराखंड। यहां के लोग अपने भोले-भाले स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। मेहमान आते हैं तो उनके लिए अपने गांव-घरों के साथ दिल के दरवाजे भी खोल देते हैं, लेकिन कुछ लोगों ने पहाड़ियों के भले स्वभाव को उनकी कमजोरी समझ लिया है। अब गढ़वाल क्षेत्र में ही देख लें। यहां एक गरीब चायवाले ने हरियाणा से आए कुछ पर्यटकों से खाने-पीने के पैसे मांगे तो लड़कों ने मिलकर चायवाले को पीट दिया। उसके भांडे-बर्तन उठाकर नदी में फेंक दिए। गांव का वो गरीब लड़का, जो किसी तरह अपना काम-धंधा शुरू कर पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहा था, वो अब बुरी तरह सदमे में है। डरा हुआ है। हरियाणा से आए ये पर्यटक (हम तो इन्हें गुंडा ही कहेंगे) शायद पीड़ित लड़के को जान से मार देते, लेकिन शुक्र है कि हंगामा होने पर गांववाले तुरंत मौके पर पहुंच गए और पीड़ित को किसी तरह बाहरी राज्यों से आए गुंडों से बचाया।