Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 Jan 2023 10:00 am IST

नेशनल

मौसम : अगले तीन दिनों तक कोहरे और शीतलहर से नहीं मिलेगी राहत, करें बचाव


दिल्ली-एनसीआर  समेत उत्तर भारत में भीषण ठंड का सामना कर रहे लोगों को आने वाले दिनों में भी राहत नहीं मिलती दिख रही है। 

वहीं आज सोमवार को भी दिन की शुरुआत घने कोहरे से हुई, इसके साथ ही शीतलहर ने भी लोगों पर जमकर कहर बरपाया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले दो दिनों तक शीतलहर से राहत नहीं मिलेगी। IMD के मुताबिक, उत्तरी राजस्थान, दक्षिणी हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलेगी।

बात करें दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों की तो यहां कोहरे की चादर छाए रहने के कारण दृश्यता न के बराबर रही। एक तरफ पंजाब के बठिंडा में शून्य तो दूसरी तरफ यूपी के आगरा और लखनऊ में विजिबिलिटी शून्य रही। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में खास बदलाव के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं।

वहीं मध्य भारत में अगले एक दो दिनों में पारा दो से तीन डिग्री तक गिर सकता है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, पंजाब व हरियाणा में कोहरा और बढ़ने की संभावना जताई गई है। यही हाल हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल में रहने वाला है।