इंदौर में रामनवमी पर एक बड़ा हादसा हो गया। जहां स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन के बाद कन्या पूजन के दौरान बावड़ी की छत धंस गई।
बताया जा रहा है कि, इस दौरान वहां मौजूद 50 से ज्यादा लोग उसमें गिर गए। आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। वहीं इस हादसे में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, 18 लोगों के शव बावड़ी से निकाल लिए गए हैं। जबकि, तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में महू से तीन अलग-अलग टीमों में आर्मी के करीब 70 जवान मौके पर पहुंचे बीती देर रात करीब सात शव और निकाल लिए गए थे। इससे पहले 11 शव निकाले गए थे। अभी-भी बचाव काम जारी है। वहीं कुछ और लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है।
इधर, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 13 मौत की पुष्टि की है। इससे पहले इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा ने 12 की मौत की जानकारी दी थी। इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों को पांच लाख और घायलों को पचास हजार देने की घोषणा की है।