नैनीताल : नैनीताल के बारापत्थर इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान ध्वस्त किए जा रहे टिन शेड आदि में बिजली के मीटर व पेयजल लाइन देखकर एसडीएम हैरान रह गए। एसडीएम प्रतीक जैन ने पूछा तो जल संस्थान व ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने बताया कि कनेक्शन 2013 से पहले के हैं। उसके बाद से कोई कनेक्शन नहीं दिया गया है।
हाईकोर्ट के आदेश भी हवा में
इससे पहले हाई कोर्ट के आदेश पर भी बारापत्थर घोड़ा स्टैंड से अतिक्रमण ध्वस्त किया गया था, लेकिन बाद में धीरे-धीरे फिर से अतिक्रमण कर दिया गया। यहां तक कि सड़क किनारे दुकानें बना दी गई। साथ ही अधिकारियों की साठगांठ से अतिक्रमणकारियों ने बाकायदा बिजली व पेयजल कनेक्शन भी ले रखा था।