शिल्पी राज और राकेश के इस लोकगीत ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा, देखें वीडियो
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी आवाज का जादू बिखेरने सिंगर शिल्पी राज और सिंगर राकेश तिवारी जब भी साथ में आते हैं धमाल मच जाता है। शिल्पी और राकेश उन सिंगर्स में हैं, जिनके गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा देते हैं। इन दिनों उनका एक लोकगीत रिलीज हुआ है जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
शिल्पी और राकेश के इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल पर लांच किया गया है। इस लोकगीत के बोल हैं ‘दिलवा शीशी मे' है। इस गाने को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है। गाने में माही के लुक और किलर डांस पर फैंस जमकर प्यार लुटा ररहे हैं। ‘दिलवा शीशी मे‘ माही ब्लैक कलर के आउटफिट में कहर ढा रही हैं। माही ने अपने डांस से इस गाने में जान डाल दी है।