चंपावत: टनकपुर की ककराली गेट के समीप वन विभाग के टॉल में आग लग गई। साथ ही आम बाग इंजीनियरिंग कॉलेज के पास गिरे हुए पेड़ को हटाया गया। शुक्रवार को टनकपुर के ककराली गेट के समीप वन विभाग के टॉल में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। साथ ही जन माल को सुरक्षित किया गया। वहीं आम बाग रोड पर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास भारी भरकम पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया था। जिसे अग्निशमन टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया।