इस साल कोरोनाकाल में बगैर परीक्षा के घोषित सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं के नतीजे उम्मीदों से कहीं अधिक जरूर रहे हैं। लेकिन देहरादून में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं गणित और रसायन विज्ञान विषय में मिले अंकों से नाखुश हैं। करीब 23 हजार छात्र-छात्राएं अंक सुधार के लिए परीक्षा देंगे। इन सभी ने परीक्षा के लिए आवेदन जमा करा दिए हैं। 25 अगस्त से इनकी परीक्षाएं शुरू होंगी। बता दें इंटर में 98.64 और दसवीं में 99.23 फीसद छात्र.छात्राएं सफल रही थी। कोरोनाकाल में बगैर परीक्षा दिए छात्र.छात्राओं को इस बार बंपर अंक मिले।