चमोली-हंस फाउंडेशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ-साथ लाखों रुपये के स्वास्थ्य उपकरण और राहत बचाव सामग्री दी। सीएचसी घाट के चिकित्सा अधीक्षक डा. मुकेश पाल ने बताया कि हंस फाउंडेशन की ओर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, बीपी मशीनें, पीपीई किट, स्ट्रीमर और सैनिटाइजर दिए हैं। हंस फाउंडेशन की ओर से सामान का वितरण कर रहे लक्ष्मण सिंह राणा ने बताया कि घाट क्षेत्र के गांव-गांव में भी कोरोना बचाव सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है।