प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के दूसरे ही दिन होने जा रही भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश के लिए खासी अहम होगी। रविवार को बैठक वर्चुअल माध्यम से की जाएगी, जिसमें उत्तराखंड से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत 13 सदस्य शामिल होंगे। बैठक में आगामी चुनाव और पार्टी कार्यक्रमों पर चर्चा कर रणनीति बनाई जाएगी।
उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा 2022 के चुनावों में प्रदेश में बना मिथक तोड़ना चाहती है। प्रदेश की स्थापना के लगभग दो दशक में यहां पर कोई भी सियासी पार्टी लगातार दो बार सत्ता में नहीं आ सकी है। बारी-बारी से भाजपा और कांग्रेस का सत्ता में आती रही हैं।