Read in App


• Wed, 22 May 2024 4:51 pm IST


काशीपुर : जगतपुर के जंगल में मिला लापता युवक का क्षत-विक्षप्त शव, पड़ताल में जुटी पुलिस


काशीपुर। कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के जंगल में एक युवक का क्षत-विक्षप्त बरामद हुआ। बताया जाता है युवक लगभग 10-12 दिन से घर से लापता हो गया था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मंगलवार दोपहर ग्राम जगतपुर के प्रधान रिंकू ने कुंडेश्वरी पुलिस चौकी को सूचना दी कि जगतपुर के जंगल में एक युवक का क्षत-विक्षप्त शव पड़ा है। चौकी प्रभारी संतोष देवरानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों ने शव की शिनाख्त गब्बर सिंह (29) पुत्र दलवीर सिंह निवासी ग्राम जगतपुर पट्टी के रूप में की। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया गब्बर लगभग 10-12 दिन से घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। काफी तलाश के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला।कोतवाली प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह के मुताबिक जहां शव बरामद हुआ है, लोगों को गब्बर अक्सर वहीं घूमता दिखता था। वह तीन भाई थे, दो भाइयों की पहले मौत हो चुकी है। बताया गब्बर सिंह खेतीबाड़ी करता था और अविवाहित था। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि शव लगभग 10-12 दिन पुराना है और पूरी तरह से सड़-गल चुका था, जिसमें मौत का कारण क्या है इसका पता लगाना मुश्किल था। इसलिए शव को हल्द्वानी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।