Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Sep 2021 11:00 pm IST

ब्रेकिंग

आनंद गिरि अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हुए बर्खास्त


गरीब दासी आश्रम में युवा भारत साधु समाज के संतों ने दिवंगत अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान युवा भारत साधु समाज समिति के पदाधिकारियों ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें उन्होंने स्वामी आनंद गिरि को समिति के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया। युवा भारत साधु समाज के पदाधिकारियों के अनुसार अब आनंद गिरि का समिति से कोई संबंध नहीं रहा है। बता दें आनंद गिरि का नाम दिवगंत महंत नरेंद्र गिरी के सुसाइड नोट में आया है, साथ ही उन पर कई गंभीर आरोप लगे हैं।