DevBhoomi Insider Desk • Wed, 24 May 2023 6:43 pm IST
वीडियो
हरीश रावत के मौन उपवास पर भाजपा का वार
देहरादून के गाँधी पार्क में मौन उपवास पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वन ग्राम अर्थात गोट, खत्ते, पड़ाव, हरी ग्राम, इंद्रा ग्राम, गांधी ग्राम में बसासतों को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अतिक्रमण को लेकर इन जगहों पर हटाए जा रही बसावटों के खिलाफ मौन उपवास किया। वहीँ भाजपा ने कांग्रेस नेता हरीश रावत के इस कृत्य को स्टंट माना है।