पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोपी फरार चल रहे डॉक्टर को पुलिस ने टांडा बैरियर के समीप से हिरासत में ले लिया है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होकर छात्र-छात्राओं ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया. आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं धरने पर बैठे थे. घटना 5 दिसंबर की है. छात्रा का आरोप है कि जब वो अपनी कुछ समस्याओं को लेकर चेक अप कराने के लिए डॉक्टर के पास गई तो डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने उसके साथ छेड़छाड़ की.दरअसल, पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय कैंपस में स्थित हॉस्पिटल के डॉक्टर दुर्गेश कुमार यादव पर छात्रा ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. घटना के एक सप्ताह बाद भी जब आरोपी डॉक्टर को कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो छात्र-छात्राओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करते हुए छात्र बड़ी संख्या में परीक्षा छोड़ अस्पताल गेट के सामने धरने पर बैठ गए. जिसे विश्वविद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया.