उत्तराखंड में महिलाओं के साथ हो रही अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है ताजा मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है जहां एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां के तहरीर पर पुलिस ने एक महिला सहित अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक जिले के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग की मां ने पुलिस में दिए तहरीर में कहा है कि उसके रिश्ते की भाभी उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई, जहां एक अनजान व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके एवज में उसके रिश्ते की भाभी ने उक्त व्यक्ति से मोटी रकम की वसूली. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि उसकी भाभी का चाल चलन भी ठीक नहीं है, वहीं पीडि़ता के मां तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।