मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग को 15 अक्टूबर तक का समय दिया था किंतु तय सीमा पर प्रदेश की सड़के गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई है। वहीं अब सरकार ने 10 दिन का और समय दिया है। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने के कारण तय समय सीमा पर लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है।
वहीं भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान का कहना है कि विभाग को सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए जो समय-सीमा दी गई थी। मौसम खराब होने के कारण तय समय सीमा पर लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। उम्मीद है कि पांच से 10 दिन में लक्ष्य पूरा हो जाएगा।