Read in App


• Wed, 16 Oct 2024 4:50 pm IST

वीडियो

सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए 10 दिन का समय बढ़ा



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग को 15 अक्टूबर तक का समय दिया था किंतु तय सीमा पर प्रदेश की सड़के गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई है। वहीं अब सरकार ने 10 दिन का और समय दिया है। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने के कारण तय समय सीमा पर लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है।

वहीं भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान का कहना है कि विभाग को सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए जो  समय-सीमा दी गई थी। मौसम खराब होने के कारण तय समय सीमा पर लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। उम्मीद है कि पांच से 10 दिन में लक्ष्य पूरा हो जाएगा।