इन दिनों अमेरिका में गोलीबारी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच उत्तरी मैरीलैंड में फिर से फायरिंग की घटना सामने आई है। जहां बंदूकधारी ने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर गोलियां चलाई।
इस दौरान तीन लोगो की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि वाशिंगटन काउंटी शेरिफ के प्रवक्ता ने बताया कि, फिलहाल हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।