सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC जवानों पर कल शाम धारदार हथियार से हमला किया गया. इस हमले में दो जवान घायल हो गए. पुलिस ने IIT बॉम्बे से ग्रेजुएट हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार शाम सात बजे के करीब धार्मिक नारे लगाते हुए एक आदमी मंदिर परिसर में घुस गया था. हमलावर केमिकल इंजीनियर है और उसने आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई की है.