Read in App


• Thu, 1 Apr 2021 3:38 pm IST


कोटद्वार से बदरीनाथ के लिए कल से बस शुरू


रुद्रप्रयाग-कल यानी एक अप्रैल से कोटद्वार से बदरीनाथ के लिए गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड (जीएमओयूलि) की डाक बस सेवा शुरू होगी। स्टेशन प्रभारी सत्यप्रकाश पंत ने एक अप्रैल सुबह साढ़े नौ बजे डाक बस कोटद्वार से रवाना होते हुए रात्रि विश्राम के लिए रुद्रप्रयाग पहुंचेगी। 2 अप्रैल को सुबह 6 बजे यह बस रुद्रप्रयाग से बदरीनाथ के लिए रवाना होगी। वापसी में भी इसी तरह से बस का संचालन होगा।