नई दिल्ली: 145 एयर वॉरियर्स की भारतीय वायु सेना (IAF) की टुकड़ी रविवार को वायु सेना स्टेशन जामनगर से रवाना हो गई। ये टुकड़ी यूके में रॉयल एयर फोर्स के वाडिंगटन एयर फोर्स बेस में एक्सरसाइज कोबरा वॉरियर में भाग लेगी।
यह एक्सरसाइज छह मार्च से 24 मार्च 2023 तक होना है।
एक्सरसाइज में फिनलैंड, दक्षिण अफ्रीका, स्वीडन, यूएसए और सिंगापुर की
वायु सेनाएं और लड़ाकू विमान शामिल होंगे।