Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Jan 2022 3:20 pm IST

राजनीति

राजनीति के दो धुर विरोधी आपस में मिले गले, सोशल मीडिया पर बनी सुर्खियां


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आपने अक्सर विपक्षी नेताओं के बीच तल्खियों की खबर सुनी और देखी होगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जो राजनीति में कम ही देखने को मिलती है. क्योंकि यहां एक-दूसरे के गले मिलने वाले नेता एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. उत्तराखंड चुनाव को लेकर आज प्रत्याशियों के नामांकन का आखिरी दिन है. ऐसे में श्रीनगर विधानसभा से राजनीति के दो धुरंधर नेता अपना नामांकन करने पहुंचे. ये दोनों नेता कोई और नहीं बल्कि भाजपा से कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल हैं. इतना ही नहीं दोनों चुनाव में श्रीनगर विधानसभा सीट से आमने-सामने हैं.