Read in App


• Wed, 10 Feb 2021 1:41 pm IST


पत्नी की बिगड़ती हालत देख पति को आया हार्ट अटैक, हुई मौत


उधमसिंह नगर जीले के काशीपुर/जसपुर में सेप्टिक से पीड़ित पत्नी का इलाज कराने एक निजी अस्पताल पहुंचे व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। कुछ ही मिनटों में पत्नी ने भी सदमे में दम तोड़ दिया। इस हृदय विदारक घटना से जसपुर में शोक छा गया। जसपुर के मोहल्ला नत्था सिंह निवासी डॉ. तरुण पोद्दार (40) की पत्नी रीता पोद्दार (35) को कुछ दिनों पहले सेप्टिक हो गया था। वह शुगर रोग से भी पीड़ित थी, जिससे सेप्टिक और फैलने लगा था। हालात बिगड़ने पर डॉ. तरुण पत्नी का इलाज कराने के लिए मंगलवार दोपहर करीब एक बजे कार से रामनगर रोड स्थित चामुंडा हॉस्पिटल पहुंचे। उनके साथ उनके तीन में से दो बच्चे और घरेलू नौकरानी भी थी।अस्पताल की इमरजेंसी में डॉ. यशपाल रावत ने रीता का चेकअप किया। हालत बेहद चिंताजनक होने पर डॉ. यशपाल ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पत्नी की हालत खराब होते देख डॉ. तरुण की हालत भी बिगड़ गई। वह गश खाकर इमरजेंसी रूम में ही गिर पड़े। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें संभालने की कोशिश की लेकिन चंद ही पलों में डॉ. तरुण की मौत हो गई। उनकी मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका है। पति की मौत के सदमे में रीता की हालत और बिगड़ गई और कुछ ही मिनटों में रीत ने भी दम तोड़ दिया। यूं अचानक दंपती की मौत होने से अस्पताल का माहौल शोकाकुल हो गया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपती के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक डॉ. तरुण का परिवार पिछले 50 वर्षों से जसपुर में रह रहा है। उनके पिता डॉ. मनोरंजन पोद्दार भी जसपुर में प्रेक्टिस करते थे। मृतक के परिवार में दो बेटियां मोनिका (13) अनामिका (11) और एक बेटा अभिजीत (8) है। घटना की जानकारी होते ही मेडिकल प्रेक्टिश्नर एसोसिएशन से जुड़े तमाम डॉक्टर भी काशीपुर पहुंच गए। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. बीएस गौतम आदि ने घटना पर शोक जताया है।