सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के एक गरीब परिवार की मदद की गुहार वायरल हो रही है। इस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की भी नजर पड़ी तो मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस पोस्ट के साथ दिए गए नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क साधने की कोशिश सफल नहीं हुई। अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस अपील को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर कर लोगों से इस परिवार को ट्रेस करने में सहयोग की अपील की है। मुख्यमंत्री ने ट्विट किया है कि सोशल मीडिया पर चल रही इस खबर का संज्ञान लेकर मेरे कार्यालय से इस नम्बर पर लगातार सम्पर्क किया जा रहा है लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है। मेरी इनके जानकार लोगों से अपील है कि इस परिवार को +91 135-2750033 पर संपर्क कर प्रदीप रावत जी या हेमचंद्रभट्ट जी से बात करने को बोलें।