Read in App


• Tue, 19 Mar 2024 12:27 pm IST


बागेश्वर में एसडीआरएफ, आपदा विभाग ने कराया मॉकड्रिल, पढे़ पूरी खबर


राज्य सरकार के निर्देश पर बागेश्वर में रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में आपदा रिलीफ मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. मॉकड्रिल में सौ से अधिक डीएलएड प्रशिक्षुओं और विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया. मॉकड्रिल में आपदा के दौरान विषम परिस्थितियां आने पर उनसे निपटने के बचाव कार्य का अभ्यास किया गया.

बागेश्वर जिला भूकंप और भूस्खलन की दृष्टि से जोन पांच में आता है. यहां प्राकृतिक आपदाएं अक्सर होती रहती हैं. आपदा के वक्त में लोगों को खोज और बचाव की आवश्यकता रहती है. इसी के तहत मॉकड्रिल में भूकंप आने के बाद आपदा की स्थिति पर एसडीआरएफ, आपदा विभाग, रेडक्रॉस ने प्रतिभाग किया.

मॉकड्रिल में सभी टीमों ने आपस में समन्वय बनाते हुए दिए गए टास्क पर काम किया. ट्रेनर भुवन चौबे ने बताया कि आपदा आने पर हड़बड़ाने की बजाय संयम से काम लेना चाहिए. आपदा में धैर्यपूर्वक कार्य करके लोगों की जान बचाई जा सकती है. आपदा के दौरान राहत, खोज और बचाव कार्य जितना अधिक महत्वपूर्ण है, उतना ही आपदा न्यूनीकरण भी है