Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 17 Nov 2021 1:59 am IST


तीन दिवसीय मसाला मेले का आयोजन


 हरिद्वार। उत्तराखण्ड उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के निदेशक डा0 हरमिन्दर सिंह बवेजा ने बताया कि‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत मसाला एवं सब्जी उत्पादन को प्रोत्साहित करने हेतु पूर्णानन्द खेल मैदान, मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल में तीन दिवसीय ‘‘अन्र्तराष्ट्रीय मसाला एवं सब्जी महोत्सव’’ का आयोजन किया गया है। मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, पालिकाध्यक्ष मुनि की रेती रोशन रतूडी, विनोद कुकरेती, वीर सिंह रावत, वचन सिंह पौखरियाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 04 वर्ष 06 माह के कार्यकाल में कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में अब तक 100 से अधिक रिफार्म किये गये हैं। कुलपति, डा0 वाई0एस0पी0यू0एच0एफ0, सोलन, हिमाचल प्रदेश द्वारा की गयी। सत्र के दौरान डा0 एस0के0 मल्होत्रा, कृषि आयुक्त, कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारत में सब्जी एवं मसाला उत्पादन की सम्भावनायें विषय पर प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम मंे सचिव, कृषि एवं कृषक कल्याण डा0 आर0 मीनाक्षी सुन्दरम, डा0 परमाराम, निदेशक, कृषि, उत्तराखण्ड,एस0के0 यादव, निदेशक रेशम, विनय कुमार, प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद, सहित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।