चंपावत: टनकपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का आयोजन किया गया। आगामी विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए बैठक का आयोजन किया गया। सोमवार को एक निजी होटल में संगठन महामंत्री अजेय के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। यहां कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, संगठन महामंत्री अजेय, निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी, जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, प्रदेश मंत्री किरन देवी, नगरपालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, जिला महामंत्री दीपक रजवार, प्रभारी कैलाश शर्मा, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।