Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Sep 2021 1:32 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

तालिबान ने सालेह के भाई का शव देने से किया इनकार


बीते शुक्रवार को अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई रोहल्लाह सालेह की हत्या कर दी गई थी । खबर ये है कि तालिबान ने सालेह के भाई का शव देने से इनकार कर दिया है रोहुल्लाह के भतीजे इबादुल्ला सालेह ने बताया कि तालिबान ने गुरुवार को उनके चाचा को मार दिया था और जब उनका शव मांगा तो तालिबानियों ने देने से इनकार कर दिया। तालिबान ने कहा कि हम उसे दफनाने नहीं देंगे, उसका शरीर सड़ जाना चाहिए।सूत्रों के मुताबिक तालिबान ने रोहुल्लाह सालेह को पंजशीर घाटी में ही मौत के घाट उतार दिया गया था। तालिबानियों ने सालेह को पहले कोड़ों और बिजली के तार से पीटा, उसके बाद गला काट दिया। बाद में तड़पते सालेह पर दनादन गोलियां बरसा दीं।