Read in App


• Tue, 28 May 2024 3:54 pm IST


कहाप्रशासक और ईओ ने विभिन्न समस्याओं के लिए दिया ज्ञापन



लोहाघाट। लोहाघाट की विभिन्न समस्याओं को लेकर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने प्रशासक और ईओ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रशासक व एसडीएम रिंकू बिष्ट और ईओ पूरन सिंह बोहरा को ज्ञापन देकर कहा कि बीते छह महीने से नगर में विकास कार्य एकदम रुक गए हैं। वर्मा ने नगर के विभिन्न वार्डों में नाली सुधारीकरण, धोबी घाट को जोड़ने वाले रास्ते का सुधारीकरण, पुल्ला टैक्सी स्टैंड से आदर्श कालौनी को जोड़ने वाले मार्ग, हथरंगिया से पानी की टंकी को जोड़ने वाले मार्ग के सुधारीकरण, मीट मंडी में टाइल और शौचालय का निर्माण करने, खेतीखान चौराहे से लोहावती नदी तक नाला निर्माण करने की मांग उठाई। है।