अल्मोड़ा : जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाए हुए है. इसी क्रम में अल्मोड़ा पुलिस ने एसएसजे परिसर रोड पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों में एक अल्मोड़ा तो दूसरा लमगड़ा का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.