चम्पावत: यूपी से पूर्णागिरि दर्शन को आया एक श्रद्धालु देर शाम शारदा घाट में स्नान के दौरान नदी की तेज लहरों की चपेट में आ गया। जल पुलिस की सक्रियता से श्रद्धालु को सही सलामत पानी से बाहर निकाल लिया गया। जल पुलिस के जवान रविंद्र पहलवान, गौरव दुर्गापाल और राकेश गिरि का श्रद्धालु के परिवार ने आभार व्यक्त किया।