Read in App


• Tue, 27 Apr 2021 6:53 pm IST


25 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि


पौड़ी-सोमवार को ब्लाक खिर्सू में 25 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार रेलमार्ग परियोजना श्रीकोट, प्रगति विहार श्रीनगर, डांग, डाक बंगला, कमलेश्वर, स्वीत, मेडिकल कॉलेज, गोला बाजार व अलकनंदा विहार आदि क्षेत्रों में 19 कोरोना के केस आए हैं। वहीं, कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि सोमवार को बेस अस्पताल में 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।