‘बिग बॉस 16’ जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे वह और रोचक होता जा रहा है। घर में मौजूद सदस्यों में आये दिन लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं। अब आने वाले एपिसोड में दो दोस्त प्रियंका चौधरी और अर्चना गौतम के बीच तनातनी देखने को मिलेगी। साथ ही इस एपिसोड में घर की तीन नई कप्तान सौंदर्या शर्मा, सुम्बुल तौकीर और टीना दत्ता के बीच कुछ मुद्दों को लेकर असहमति भी देखने को मिलेगा।
अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो कलर्स चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसमें अर्चना कहती नजर आ रही हैं, मैं तेरे जैसी लड़की को सही करती हूं, तभीगुस्से में प्रियंका भी उन्हें ठीक करने के लिए कहती हैं, फिर अर्चना कहती है, चल फुटेज मत खा, मुझे कौन रोकेगा? मेरे पैर से बात करो, अब्दु रोजि़क को लड़ाई देखने में मजा आता है और वह कहते हैं कि यह बहुत सही है।