उधम सिंह नगर जनपद के गदरपुर और खटीमा में ₹265 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए बाईपास का सीएम धामी और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उद्घाटन किया. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ₹95 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया.इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा गदरपुर बाईपास बनने से रुद्रपुर से देहरादून जाने में जाम से निजात मिलेगी और समय की बचत होगी. वहीं, खटीमा बाईपास बनने से जो भी तीर्थयात्री माता पूर्णागिरि, कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए जाएंगे, उन्हें खटीमा में लगने वाले जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही यात्रियों की समय की भी बचत होगी. केंद्र और राज्य सरकार का प्रयास है कि जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जाएं.