सरकारी नौकरी हर किसी का सपना होता है. सभी माता-पिता चाहते हैं कि पढ़ाई लिखाई के बाद डिग्री हासिल कर उनके बच्चे अच्छी नौकरी करें. मगर चंद खुशकिस्मत ही होते हैं, जिनका सरकारी नौकरी का सपना पूरा हो पाता है. बाकी लोगों को रोजगार के दूसरे साधन तलाश करने पड़ते हैं. ऐसी ही एक कहानी पहाड़ के उस युवक की है जो इंजीनियरिंग करने के बाद हल्द्वानी में चाय की दुकान चला रहा है. इंजीनियर चाय वाला नाम की दुकान पर चाय पीने के लिए आम आदमी से लेकर खास आदमी तक पहुंचते हैं.पंकज ने की है मैकिनिकल इंजीनियरिंग: आज हम आपको अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत के युवा पंकज पांडे की कहानी बताने जा रहे हैं. पंकज ने उत्तराखंड के गरुड़ सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्हें प्राइवेट सेक्टर में कई नौकरियां मिलीं. लेकिन पंकज की सरकारी नौकरी नहीं लग पाई. इसके बाद पंकज ने अपना स्टार्ट अप शुरू करने की ठान ली.