जौनपुर ब्लॉक की विभिन्न समस्याओं को लेकर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता खेमराज भट्ट ने डीएम को ज्ञापन दिया। डीएम को सौंपे पत्र में उन्होंने कहा कि सीएचसी थत्यूड़ में स्टाफ की कमी और संसाधनों के अभाव होने के कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में मोटर मार्गों की स्थिति खस्ताहाल बनी है। साथ ही क्षेत्र के कई स्कूल भवनों की स्थिति जीर्णशीर्ण होने के कारण भविष्य में छात्रों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। उन्होंने शासन-प्रशासन से क्षेत्र के समस्याओं के समाधान की मांग की है।