अफगानिस्तान में अब पूरी तरह से तालिबान का कब्जा हो चुका है। बड़ी संख्या में आम नागरिक किसी भी कीमत पर देश छोड़कर जाने को तैयार हैं। अब तालिबानी कमांडर ही खुद को तालिबानी अफगानिस्तान का राष्ट्रपति घोषित कर चुका है। अफगानिस्तान के नागरिक गुजारिश कर रहे हैं कि किसी तरह से उन्हें बचा कर दूसरे देश शरणार्थी के तौर पर अपने देश में जगह दे दे। वहीं उत्तराखंड के भी कई नागरिक अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र कुमार ने भी एक लिस्ट जारी की है जिसमें उन्होंने बता रखा है कि कितने लोग अफगानिस्तान में फंसे हैं। वो लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं की फंसे हुए भारतीय और उत्तराखंडी नागरिकों को वापस सुरक्षित देश में लाया जाए।