पछवादून के कुंजाग्रांट क्षेत्र में युवा वर्ग नशे की लत का शिकार हो रहा है। एक के बाद एक नवयुवक के नशे का आदी होने की स्थिति से परेशान स्वजन इसके रोकथाम की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने विकासनगर कोतवाली पुलिस से नशे के धंधे से जुड़े व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग की है।
विकासनगर ब्लाक के कुंजाग्रांट गांव निवासी क्षेत्र को नशे का गढ़ बता रहे हैं। उनकी जुबान में, स्थिति यह है कि नशा बेचने वाले नई पीढ़ी के युवाओं को आदि बना रहे हैं। इसके चलते पूरे गांव में प्रत्येक परिवार का बुरा हाल हो रहा है। ग्राम निवासी गुलनाज, रक्सीना, नफीसा, भूरी, सद्दाम, आबिदा, सादिया, अल्ताफ, सहूदा ने विकासनगर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मौजूदा समस्या के बारे में बताया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में एक के बाद एक युवा नशे का आदी हो रहा है, जिससे उनकी नई पीढ़ी का भविष्य खराब हो रहा है