टिहरी-निर्वाचन विभाग को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ईवीएम वियर हाउस मिल जाएगा। साढ़े तीन करोड़ की लागत से बन रहे ईवीएम हाउस का निर्माण जून तक पूरा हो जाएगा। जिला मुख्यालय में प्रशासन के पास बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी। ऐसे में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान प्रशासन को खासी दिक्कतें उठानी पड़ती थी।