Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Mar 2022 7:00 am IST


हरिद्वार : आग से 36 झोपड़ि‍यां जलकर हुई राख, धुएं से चार महिलाएं बेहोश


हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में बैरागी कैंप की बजरीवाला बस्ती में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग ने एक के बाद आधी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। अग्निशमन की टीम ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन अग्निकांड में 36 झोपडिय़ां जलकर राख हो गई। धुएं से चार महिलाएं बेहोश हो गई और छह से ज्यादा लोग झुलस गए।

इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि मंगलवार दोपहर बजरीवाला बस्ती में एक झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे अफरातफरी मच गई। महिलाएं अपने बच्चों को लेकर बस्ती से बाहर की तरफ भागने लगी। इस बीच चार महिलाएं धुंए की चपेट में आकर बेहोश भी हो गईं।